नई दिल्ली। मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण का
इंडिगो एयर लाइन के अधिकारी के साथ धमकाने और आप्पतिजनक शब्दों को इस्तेमाल
करने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आदित्य को
रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइन के स्टाफ पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता
है। इस वीडियो में आदित्य एयर लाइन अधिकारी को देख लेने और चड्डी उतार लेने
की धमकी दे रहे है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
खबरों के मुताबिक, आदित्य उस समय आपे से बाहर
हो गए जब उन्हें कैबिन लिमिट से ज्यादा सामान ले जाते हुए एयरपोर्ट पर रोक
लिया गया। वीडियो में स्टाफ मेंबर पर गुस्साए आदित्य को ये कहते हुए देखा
जा सकता है कि पहले स्टाफ ने उनके साथ गाली गलौज शुरू की। ये कहते हुए
आदित्य गुस्से में इस कदर आपे से बाहर हुए कि स्टाफ मेंबर को धमकी देते हुए
बोले, अगर तेरी चड्डी ना उतार दी तो मेरा नाम भी आदित्य नारायण नहीं। ये
कहने के बाद आदित्य बोले, कभी ना कभी तो मैं मुंबई पहुंचूंगा ही ना फिर
देखता हूं।
पीएम मोदी ने राज्यों से दुनिया भर में '3 टी' को बढ़ावा देने को कहा, क्या है कि 3 टी, यहां पढ़ें
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
भाजपा-शिवसेना का महाराष्ट्र में 'मिशन 48', मुख्यमंत्री ने कहा-बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन
Daily Horoscope