अलवर। किशनगढ़बास थाने में गुुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एएसआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एएसआई यादराम झगड़े के एक मामले में 20 हजार रुपए मांग कर रहा था, लेकिन बाद में 15 हजार पर सहमति बनी। एएसआई ने पांच हजार तो पहले ले लिए, लेकिन आज 10 हजार रुपए लेते एसीबी एएसपी सलेह मोहम्मद की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान एएसआई दीवार फांदकर फरार भी होने की कोशीश की। करीब एक किलोमीटर का पीछा कर टीम ने दबोच लिया। इसमेंं स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। आरोपी यादराम मीणा अलवर के एमआईए थाना के मीणापुरा गांव का रहने वाला है। एएसपी सलेह मोहम्मद ने बताया कि मौके पर ही दिए गए दस हजार रुपए और सुबह दिए गए पांच हजार रुपए आरोपी से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित कप्तान, गिल उपकप्तान, शमी की वापसी
दो बाइबिल हाथ में लेकर शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रंप, चालीस साल में पहली बार खुले में नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
Daily Horoscope