नई दिल्ली। आइएनएक्स मीडिया (INX Media Case) मनी लॉन्ड्रिंग (INX Media Money
Laundering Case) मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री
(Former Union Minister) पी चिदंबरम (P Chidambaram) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने गिरफ्तार
कर लिया है। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में दो घंटे चली पूछताछ के बाद उन्हें
गिरफ्तार किया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने अभी सिर्फ कागज़ों पर गिरफ्तारी
की है, और उन्हें कोर्ट के आदेश के बाद जेल से बाहर लाया जाएगा। फिलहाल
तिहाड़ जेल प्रशासन के पास पी. चिदम्बरम को ED के साथ भेजने का आदेश नहीं
था। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के तीन अधिकारियों को आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग मामले (INX Media Money Laundering Case) में चिदंबरम से पूछताछ करने के लिए पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पी चिदंबरम से मिले कार्ति, कहा- झूठी जांच कर खेला जा रहा है राजनीतिक खेल...
वहीं पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और नलिनी चिदंबरम भी पिता से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचे। अपने
पिता पी चिदंबरम से मिलने के बाद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि, मैं अपने पिता
से मिलने आया था। वो ठीक हैं। जो भी ये प्रक्रियात्मक खेल खेले जा रहे हैं
वे राजनीतिक नाटकीयता के लिए हैं। यह एक झूठी जांच है।
कोर्ट ने चिदंबरम से पूछताछ और गिरफ्तारी की दी अनुमति...
दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को ईडी को चिदंबरम से पूछताछ करने और जरूरी होने पर गिरफ्तार करने की इजाजत दी जिसके बाद अधिकारी बुधवार सुबह पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। वही, इससे पहले मंगलवार को ही चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। इसमें सीबीआइ पर आरोप लगाया गया है कि वह उन्हें अपमानित करने के लिए जेल में रखना चाहती है।
कोर्ट ने दिया गिरफ्तारी का विकल्प...
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope