• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

बड़े हमले की फिराक में ‘दहशतगर्द’, जम्मू और पंजाब में छिपे हैं आठ आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आठ आतंकवादी छिपे हुए है, जो बड़े आतंकी हमले की तैयारी में है। आईबी की रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हाल ही में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पुलिस लाइन पर हमला किया था, जिसमें आठ जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में तीन आतंकवादी भी मारे गए थे। लेकिन, आईबी को शक है कि पुलिस लाइन अटैक के दौरान जो आठ आंतकवादी बच गए थे, वे पंजाब व जम्मू-कश्मीर के इलाकों में छिपे हो सकते हैं। आईबी सूत्रों की मानें तो जो आतंकवादी बच गए थे वो अब सेना या सुरक्षाबलों के कैंप को फिर से निशाना बना सकते है।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के इलाकों में बचे हुए आतंकी छिपे हुए है, जो बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे है। आईबी को आशंका है कि पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की तर्ज पर ये आतंकवादी किसी और बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। आईबी ने पहला इनपुट 23 अगस्त को सुरक्षाबलों के साथ शेयर किया था। इसमें दावा किया गया कि 16-17 अगस्त की रात जैश-ए-मुहम्मद के आत्मघाती आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर जम्मू-कश्मीर के पूंछ में घुस चुके हैं। दो ग्रुप में बंटे आतंकियों की तादाद सात है। एक ग्रुप में चार और दूसरे ग्रुप में तीन आंतकवादी हैं। एक ग्रुप जम्मू और दूसरा श्रीनगर जा रहा है।

आईबी ने दूसरा इनपुट पुलवामा में पुलिस लाइन पर हमले से तीन दिन पहले सुरक्षाबलों को भेजा था। इसमें कहा गया था कि खतरनाक हथियारों से लैस जैश-ए-मुहम्मद के चार आतंकी 16-17 अगस्त की रात पाकिस्तानी पंजाब के रास्ते भारत के पंजाब के गुरदासपुर में घुस चुके हैं। सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि उनके पास भी आतंकवादियों की घुसपैठ की पुख्ता सूचना है। ऐसे में सभी पुलिस लाइंस और आर्मी कैंप को अलर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-8 JeM terrorist hiding in Punjab, Jammu and Kashmir
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaish e mohammad, 8 terrorist, jem terrorist, intelligence bureau, punjab, jammu and kashmir, security forces, fidayeen attackers, maulana masood azhar, suicide attack, police lines, jammu and kashmir pulwama, eight security personnel killed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved