नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार एक भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 अन्य घायल हो गए। इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। मंडी जिले के पुलघराट इलाके के पास सुकेती खाद वाटर स्ट्रीम में सोमवार तड़के 3 बजे के करीब पिकअप वाहन गिर गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कहा कि इस घटना में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ ।"
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा, "हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है। सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" (आईएएनएस)
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope