• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

60 फीसदी महिलाओं ने माना, तकनीकी क्षेत्र में लैंगिक समानता में सुधार

60 percent women in tech find improvement in gender equality: Report - India News in Hindi

नई दिल्ली । तकनीकी क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली लगभग 62 फीसदी महिलाओं ने पिछले दो वर्षों में अपने संगठन में लैंगिक समानता के स्तर में सुधार देखा है। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को एक सर्वे रिपोर्ट में मिली है। कैसपर्सकी की एक रिपोर्ट के अनुसार, लैंगिक समानता का विचार केवल शारीरिक ही नहीं, अपितु भावनाओं, रूढ़ियों और अवसर की धारणा से भी है।

कैसपर्सकी की ग्लोबल रिसर्च एंड एनालिसिस टीम में सीनियर सिक्योरिटी रिसर्चर नौशीन शबाब ने कहा कि महिलाओं को कार्यस्थल में प्रवेश करने से बहुत पहले ही लैंगिक रूढ़ियों के मुद्दे पर ध्यान देने की जरूरत है। इसे स्कूल में शुरू करने और इसे प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

पहले चीजों के 'डराने' के पक्ष को संबोधित करते हुए 50 प्रतिशत महिलाएं इस बात से सहमत हैं कि उनके उद्योग में अन्य महिलाओं की कमी ने उन्हें वैश्विक औसत से 12 प्रतिशत ऊपर आईटी / तकनीक में करियर शुरू करने से वंचित कर दिया।

सर्वे में 43 प्रतिशत महिलाओं ने कहा है कि आईटी / तकनीक में अपनी पहली नौकरी के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरने के दौरान लैंगिक असमानता का डर महसूस किया और धीरे-धीरे यह संख्या बढ़कर 64 प्रतिशत हो गई।

लिंग प्रतिनिधित्व की धारणाओं में एक वैश्विक सुधार के बावजूद एपीएसी क्षेत्र (58 प्रतिशत) में आधे से अधिक महिलाएं इस बात से सहमत हैं कि लिंग समानता को सुदूर कामकाज के माध्यम से सुधार किया जा सकता है। यह दफ्तर की संस्कृति की चिंता को इंगित करता है जो नए लोगों के लिए अभी भी बरकरार है।

बहरहाल, इस सबसे से इतर कोविड-19 का खौफ भी अभी महिलाओं में बना हुआ है। 46 प्रतिशत महिलाओं (40 प्रतिशत वैश्विक रूप से) का कहना है कि उन्हें घरेलू दबाव के कारण मार्च 2020 से करियर में बदलाव करने से पीछे रखा गया है, और केवल 40 प्रतिशत पुरुषों ने भी ऐसी ही भावना व्यक्त की है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-60 percent women in tech find improvement in gender equality: Report
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 60 percent women in tech find improvement in gender equality, technical field, gender equality, 60 percent women, technology, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved