भीलवाड़ा । शहर के तेज सिंह सर्किल पर एक ढाबे के पीछे ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाते छह जुआरियों को कोतवाली पुलिस ने धऱदबोचा है। जबकि दो मौके से भागने में सफल रहे। पकड़े गए जुआरियों से पुलिस ने 36 हजार 570 रुपए और जुआ सामग्री बरामद की है। सिटी कोतवाली थाने के सबइंस्पेक्टर बाल किशन ने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली कि तेजसिंह सर्किल क्षेत्र में एक ढाबे के पीछे की ओर कुछ युवक ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच दबिश दी। जहां आठ लोग ताश पत्तों पर रुपयों का दांव लगा रहे थे। पुलिस को देख दो जुआरी भाग निकले, जबकि छह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में आदर्शनगर निवासी महावीर सोनी,दादाबाड़ी निवासी लोकेश खटीक, किरतेश खटीक धानमंडी, दिलदार खां पठान भवानी नगर, मुकेश खटक सांगानेर कॉलोनी और भवानीनगर निवासी अनवर हुसैन अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope