मेवात। बिजली विभाग के एक्सईन सतबीर यादव ने कहा कि जिले में निरंतर लाइन लॉस को कम करने के लिए बिजली चोरी पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। जिसका सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बिजली चोरी पकड़ने के बदले में लगभग 25 लाख रूपये जुर्माना वसूला गया है।
बिजली एक्सईन सतबीर यादव ने कहा कि जिले में विभाग काफी घाटे में चल रहा है। इसका प्रमुख कारण बिजली बिल डिफाल्टिंग तथा बिजली चोरी करना है। उन्होंने कहा कि जिले के लोग बिजली सुविधा प्राप्त करने के लिए बिजली चोरी न करें तथा चोरी के बदले किसी को सहयोग न करें। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले तुरंत अपना मीटर ले लें अन्यथा बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम कानूनी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हटेंगी।
उन्होंने कहा कि सरकार जिले में निर्बाध बिजली देने के लिए साकरस,अगोन,हिरवाड़ी,डोडल आदि में 33 के वी के बिजली स्टेशन शुरू कर चुकी है। इसके अलावा चांदड़ाका,बिछौर,रीठट में नए सब स्टेशनो पर शीघ्र काम शुरू होने वाला है। जिससे मेवात केलोगों की बिजली संकट हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
सतबीर ने कहा कि बिजली चोरी करने से आम जनता का नुकसान है। क्योंकि लाईन लॉस से बिजली कम मिलती है। तथा सरकारी खजाने में पैसे न होने से गांवों की जर्जर लाईनोंकोबदलने में परेशानी आ रही है। बिजली चोरी को समाप्त कर तथा समय पर बिल अदायगी से विभाग नूंह जिले के गांवों को निर्बाध बिजली आपूर्ति करेगा।
महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में दो चरणों में होगा मतदान, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
वक्फ बिल पर विपक्ष का वॉकआउट सरकार को संदेश, वह अपने तौर-तरीकों में करे बदलाव : मनोज झा
भारतीय नौसेना, हिंद महासागर क्षेत्र में शांति की सबसे बड़ी गारंटी : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope