झज्जर। कोर्ट में पेशी पर आए कैदी की हत्या के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों पर राजीव उर्फ काला को जान से मारने और पुलिस टीम पर फायर करने का आरोप है।
झज्जर के एएसपी शशांक कुमार ने बताया कि बुधवार को कैदी राजीव उर्फ काला निवासी गांव आसौदा सिवान को अंबाला जेल से पेशी के लिए अदालत झज्जर लाया गया था । पेशी के पश्चात जैसे ही कैदी को वापिस प्रिजनर वैन में बैठाया जाने लगा इस दौरान दो बदमाशों ने उसकी गोली मार कर क्र हत्या कर दी थी।
उन्होंने बताया कि जानलेवा हमला के पश्चात भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को पुलिस टीम ने पकड़ने का प्रयास किया गया तो दोनों ने पुलिस टीम पर भी गोलियां चला दी। पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालते हुए कड़ी मशक्कत के पश्चात दोनों आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ काबू किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान रोहित निवासी गांव छुड़ानी और सिकंदर निवासी नजफगढ़ के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों से इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। साथ ही पुलिस इनके अन्य साथियों की पहचान के प्रयास भी कर रही है।
एयर इंडिया विमान हादसा: AAIB की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी, जानें मुख्य बातें
पीएम मोदी ने 16वें रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले- युवा राष्ट्र निर्माण के सिपाही
अमरनाथ यात्रा : 1.63 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
Daily Horoscope