कपूरथला। ढिलवां नगर पंचायत ढिलवां ने पानी के बिलों की अदायगी न करने वाले 180 डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके पेयजल कनेक्शन काट दिए हैं। नगर परिषद ढिलवां के कार्यकारी अधिकारी दलजीत सिंह च_ा ने बताया कि ढिलवां के वार्ड नंबर-6 के राजकुमार पुत्र मुलख राज के पानी के बिल का करीब 9135 रुपए बकाया जमा न करवाने के कारण उसका कनेक्शन काट दिया गया है। इसी प्रकार ढिलवां वार्ड नंबर-2 मियानी बाकरपुर की राजविंदर कौर पत्नी सुलक्खण सिंह का बकाया 15435 रुपए, सरकारी प्राइमरी स्कूल वार्ड -5 पत्ती जल्लू का बकाया 34330 रुपए, सरकारी एलिमेंट्री स्कूल वार्ड-1 का 24330 रुपए के बकाया बिल का भुगतान न करने पर उनके पानी के कनेक्शन काट दिए गए हैं। ईओ दलजीत सिंह ने कहा कि वाटर सप्लाई के डिफाल्टर, हाउस टेक्स और अन्य नगर पंचायत के डिफाल्टर व्यक्तियों से पानी का बिल जमा करवाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केवल वाटर सप्लाई विभाग का लोगों की ओर से नौ लाख रुपए बकाया है। बावजदू इसके नगर पंचायत ढिलवां की ओर से लोगों को निरंतर पानी की सप्लाई दी गई। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि पानी की सप्लाई निरंतर जारी रखने के लिए अपना बिल विभाग में जमा करवाकर कार्यालय से रसीद प्राप्त करें, ताकि उन्हें दोबारा पानी की सप्लाई दी जा सके।
[ आज भी याद दिलाता है अकबरी शान को तख्ते अकबरी] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
थिएटर भगदड़ मामला, गिरफ्तारी से पहले का वीडियो आया सामने, पत्नी संग चाय पीते दिखे अल्लू अर्जुन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope