बीकानेर। कार्यालय जिला रोजगार अधिकारी, विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, बीकानेर की ओर से स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें निजी एवं राजकीय क्षेत्र के 14 संस्थानों सहित करीब 500 बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया।
शिविर का उद्घाटन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता आईजे गुलाटी ने किया। उन्होंनें कहा कि इस तरह के शिविर युवाओं के लिए बहुत लाभकारी है। शिविर प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी हरगोबिन्द मित्तल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए शिविर के उद्धेश्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा हरीश पालीवाल एवं अधिष्ठाता, गृह विज्ञान महाविद्यालय दीपाली धवन उपस्थित रहे।
शिविर में आए विभिन्न नियोजकों की ओर से 146 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से चम्बल फर्टीलाईजर की ओर से 13, मैजिक ग्रो बायोटेक की ओर से 15, स्वामी एग्रो की ओर से 13, इक्विटास बैंक की ओर से 34, श्रीराम फर्टीलाईजर की ओर से 47, एपनेट कम्प्यूटर की ओर से 17 एवं गुरुकुल बी एल मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट की ओर से 7 युवाओं का प्रारम्भिक चयन किया गया। इनमें गृह विज्ञान महाविद्यालय की 18 छात्राओं का प्रारम्भिक चयन हुआ।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope