भीलवाड़ा। खान में कार्यरत मजदूरों ने लोहा अयस्क खनन क्षेत्र की प्रमुख कम्पनी जिंदल शॉ लि. पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए खान गेट पर प्रदर्शन किया। उन्हाेंने रास्ता भी जाम किया। हालांकि थोड़ी देर बाद जाम खोल दिया गया। बाद में मजदूर व नागरिक धरने पर बैठे गए।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि जिन्दल शॉ लि. द्वारा किये गये वादे पूरे नहीं करके वादा खिलाफी की है। वहीं पुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की।
संघर्ष समिति गोपाल माली ने कहा कि जिन्दल शॉ लि. में कर्मचारियों को शोषण किया जा रहा है। यहां पर 8 घंटे की काम करवारने की जगह पर 12 घण्टे तक कार्य करवाया जाता है और मेहनताना 8 घण्टे का ही दिया जाता है। इसके साथ ही माह की 4 छुट्टियों के भी रूपये काट लिये जाते हैं। वहीं जबसे जिन्दल शॉ लि. लेगी है तब से आसपास के क्षैत्रों में फसले चौपट हो गयी है। जिसके कारण किसान अब परेशान रहने लगा है और इसलिए कम्पनी उन्हे मुआवजा दें या फिर उनके परिवारजनों में किसी को भी कम्पनी के अधीन नौकरी दें। यहीं नहीं कम्पनी ने अब तक जमीनों का मुआवजा भी दिया नही हैं। वहीं पुर थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन्दल कम्पनी के गेट नं.1 व 6 पर पुर कस्बे के लोगों के द्वारा धरना दिया जा रहा है। हम कम्पनी के अधिकारियों से इनके वार्ता करवाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope