• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद झंटू अली शेख के घर पहुंचे नौशाद सिद्दीकी और अधीर रंजन चौधरी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

Naushad Siddiqui and Adhir Ranjan Chaudhary reached the house of martyr Jhantu Ali Sheikh, targeted the central government - Nadia News in Hindi

नदिया। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बंगाली वीर जवान झंटू अली शेख के घर शुक्रवार शाम आईएसएफ नेता नौशाद सिद्दीकी और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे। नदिया जिले के तहट्टा इलाके के पाथरघाटा गांव स्थित शहीद के आवास पर दोनों नेताओं ने शहीद की पत्नी झुम्पा शेख और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान नौशाद सिद्दीकी ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के भीतर जो लोग आतंकवादियों को उकसा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन भारतीय सैनिक आतंकवादियों के हमलों में शहीद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि "केवल बैठकों और बयानों से कुछ नहीं होगा, केंद्र सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए निर्णायक और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।"
दोनों नेताओं ने शहीद परिवार की उस मांग का समर्थन किया, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई की बात कही गई है। अधीर रंजन चौधरी और नौशाद सिद्दीकी ने केंद्र की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए और इस दिशा में ठोस पहल जरूरी है।
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान झंटू अली शेख वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस दुखद घटना के बाद से उनके परिवार में गहरा शोक है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Naushad Siddiqui and Adhir Ranjan Chaudhary reached the house of martyr Jhantu Ali Sheikh, targeted the central government
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: naushad siddiqui, adhir ranjan chaudhary, martyr jhantu ali sheikh, targeted, central government, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nadia news, nadia news in hindi, real time nadia city news, real time news, nadia news khas khabar, nadia news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved