• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहीद झंटु अली शेख को नम आँखों से अंतिम विदाई, बदले की माँग से गूँजा पूरा गाँव

Martyr Jhantu Ali Sheikh given a tearful farewell, the whole village echoed with the demand for revenge - Nadia News in Hindi

नदिया। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवान झंटु अली शेख को शनिवार को उनके पैतृक गाँव पथरघाटा (तहट, नदिया) में नम आँखों से अंतिम विदाई दी गई। गाँव की मिट्टी ने अपने लाल को आँसुओं के सैलाब और वीरता के गीतों के बीच विदा किया। सुबह से ही गाँव की फिज़ा बदली हुई थी। सड़क के दोनों किनारों पर हजारों ग्रामीण हाथों में तिरंगा लिए, भीगे हुए चेहरों और कांपती पलकों के साथ अंतिम दर्शन के इंतजार में खड़े थे। जैसे ही बीएसएफ के जवानों की सुरक्षा घेरे में झंटु अली शेख का ताबूत गाँव पहुँचा, पूरा इलाका "भारत माता की जय" और "अमर रहे झंटु अली" के नारों से गूंज उठा। ताबूत को देखते ही शहीद के माता-पिता, पत्नी झुमा शेख और परिजन बिलख पड़े। झुमा शेख शव से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगीं, जिसे देख हर आँख नम हो गई। वहाँ मौजूद हजारों लोग अपने आँसू रोक नहीं सके और गाँव का माहौल शोक में डूब गया।
गन सैल्यूट के साथ दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
सेना के जवानों ने पूरे सैनिक सम्मान के साथ झंटु अली शेख को 'गन सैल्यूट' दिया। अंतिम संस्कार की तैयारियों के दौरान पूरा गाँव चुपचाप झुक कर अपने सपूत को सलामी दे रहा था। भारत माँ का यह वीर सपूत अब अमर हो गया, लेकिन उसके जाने का दर्द पूरे गाँव के दिलों में हमेशा के लिए बस गया है।
"हमें बदला चाहिए" — गाँव में गूंजती आवाजें
भावनाओं के इस सैलाब के बीच, पूरे गाँव में एक ही आवाज गूंज रही थी — "बदला चाहिए।" ग्रामीणों की माँग है कि जिस तरह कश्मीर में आतंकियों ने झंटु अली शेख को निर्दयता से गोलियों से छलनी किया, उसी तरह भारतीय सेना आतंकियों को मुँहतोड़ जवाब दे।हर वृद्ध, हर युवा, हर महिला की आँखों में आँसू के साथ आक्रोश भी था। देशभक्ति के गीतों के बीच बदले की माँग की प्रतिध्वनि गाँव के हर कोने में सुनाई दी।
देशभर की निगाहें अब सरकार पर
इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश का ध्यान एक बार फिर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की ओर खींचा है। शहीद झंटु अली शेख के गाँव से उठी यह माँग अब पूरे देश की माँग बनती जा रही है — आतंकियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दी जाए।जनता की निगाहें अब केंद्र सरकार पर टिकी हैं कि वह इस बलिदान का बदला लेने के लिए कितनी तेज और निर्णायक कार्रवाई करती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Martyr Jhantu Ali Sheikh given a tearful farewell, the whole village echoed with the demand for revenge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: martyr, jhantu ali sheikh, farewell, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nadia news, nadia news in hindi, real time nadia city news, real time news, nadia news khas khabar, nadia news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved