कोलकाता। नदिया कल्याणी बॉर्डर इलाके में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। नदिया के कल्याणी थाने के सीमावर्ती इलाके में हुई इस घटना के पूरे क्षेत्र में दहशत देखी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घायल युवक का नाम अजय महत (30) है. गोली स्कूटी चालक के साथ बैठे दूसरे युवक को लगी है । घायल युवक का घर कल्याणी थाना क्षेत्र के चारजाजीरा इलाके में है। कथित तौर पर दो लोग स्कूटर पर जा रहे थे. तभी किसी ने पीछे से गोली चला दी, गोली अजय के पीठ में लगी, वहीं गोली स्कूटी चालक के सीने के बगल से होकर निकल गई।
गंभीर रूप से घायल युवक का कल्याणी जेएनएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। कल्याणी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जाँच शुरू की।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope