खड़गपुर। ऐसा लगता है कि आईआईटी खड़गपुर का रहस्य सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रावासों में छात्रों की मौतें लगातार हो रही हैं। आईआईटी खड़गपुर के एक और छात्र की रहस्य्मय मौत का मामला सामने आया है। रविवार सुबह घर से उसका लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृत छात्र का नाम मोहम्मद आसिफ कमर है। पुलिस ने उसके कमरे से उसका शव बरामद किया।
गौरतलब है आईआईटी खड़गपुर में चार महीने के भीतर तीन प्रतिभाशाली छात्रों की रहस्यमय मौतों से हलचल मच गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है! मोहम्मद आसिफ क़मर आईआईटी खड़गपुर में सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसिफ आईआईटी खड़गपुर के मदन मोहन मालवीय हॉल के एसडीएस ब्लॉक के कमरा नंबर 135 में रहता था। आसिफ के कमरे का दरवाजा शनिवार रात से ही बंद था। जब सहपाठियों ने बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन असफल रहे तो पुलिस को सूचित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सुबह करीब साढ़े तीन बजे आईआईटी परिसर स्थित हिजली चौकी पर मौजूद पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर आसिफ का लटकता हुआ शव बरामद किया। जब शव को खड़गपुर महकमा अस्पताल भेजा गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसिफ बिहार के शिवहर जिले के गरहियार गांव का निवासी है।
जिला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि आसिफ ने दिल्ली की एक युवती से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली। उसी युवती ने इसकी सूचना आईआईटी अधिकारियों को दी। इसके बाद आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों और सहपाठियों ने बार-बार दरवाजा खोलने की कोशिश की।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope