मालदा/कालियाचक। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक इलाके में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस दौरान एक शातिर हथियार डीलर को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कालियाचक थाना क्षेत्र के लिचुबागान, ईदगाहपारा और माजमपुर इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान मोनिरुल इस्लाम नामक युवक को दबोचा गया। उसके पास से छह आग्नेयास्त्र और कम से कम 35 राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार मोनिरुल इस्लाम बालूग्राम, माजमपुर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि यह हथियारों का जखीरा किसी बड़े अपराध या तस्करी के मकसद से जमा किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
आरोपी मोनिरुल को सोमवार को मालदा जिला न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी की कस्टडी की मांग की है ताकि उससे आगे की गहन पूछताछ की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आखिर इन हथियारों को कहाँ और किस उद्देश्य से लाया गया था।
उल्लेखनीय है कि मालदा जिले का कालियाचक इलाका पिछले कुछ समय से हथियारों और नकली नोटों की तस्करी के लिए बदनाम रहा है। ऐसे में इस बड़ी बरामदगी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है।
अमित शाह ने 'विश्व पुलिस एवं फायर खेल-2025' के 613 पदक विजेताओं को किया सम्मानित
टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित करना भारत की कूटनीतिक सफलता: सुधांशु त्रिवेदी
इससे बुरी प्रतिशोध की राजनीति कभी नहीं देखी गई थी: सुप्रिया श्रीनेत
Daily Horoscope