कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से सारदा चिटफंड मामले को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार और ममता सरकार आमने-सामने है। ममता ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां उनके फोन टैप कर रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ममता ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को गुप्तचर एजेंसियों ने 8 फरवरी को ही बता दिया था कि लोकसभा चुनाव से पहले पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं। इसके बावजूद कोई एक्शन क्यों नहीं लिया गया? सीआरपीएफ जवानों से भरे 78 वाहनों के काफिले को जाने की इजाजत क्यों दी गई?...मेरे पास भी इंटेलीजेंस रिपोट्र्स है कि मेरे फोन टेप किए गए, जैसा कि आप सब जानते हैं।
ममता ने आगे दावा किया कि कुछ शरारती तत्व 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के नाम पर राज्य में हिंसा भडक़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ममता ने आरएसएस सहित कई बलों पर पुलवामा हमले की आड़ में देश के विभाजन की साजिश रचने का आरोप भी लगाया।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope