नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे की आत्महत्या के बाद राज्य से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्माने लगी है। इस मुद्दे पर भाजपा जहां एक ओर राज्य में 12 घन्टे का बंद रखा है वहीं दूसरी ओर राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है। इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है । हमें पश्चिम बंगाल की किसी भी एजेंसी पर भरोसा नहीं है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करायी जाय। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मसले पर राष्ट्रपति जी को अवगत कराया है और न्याय की मांग की है।
गौरतलब कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा के अन्य नेताओं के अलावा केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक का शव घर के पास रस्सी से लटका हुआ मिला थौ। इस पर पश्चिम बंगाल भाजपा ने उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत का आरोप टीएमसी पर लगाया है। उधर, पुलिस ने भाजपा विधायक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। बंगाल पुलिस का कहना है कि ये मामला आत्महत्या का है।
--आईएएनएस
भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे: PM मोदी
राहुल गांधी देश के सबसे निराश और हताश नेता : शिवराज
सपा विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए आजम, शिवपाल
Daily Horoscope