कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के हिंसा प्रभावित भाटपारा में सडक़ों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की मौजूदगी और आठ लोगों की गिरफ्तारी के बाद से सोमवार को हालात सामान्य होते नजर आए। स्कूल फिर से खुले और सार्वजनिक परिवहन फिर से सडक़ पर दिखे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बैरकपुर के पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांति का भरोसा दिलाने के लिए रूट मार्च किया। पुलिस टीम ने इलाके के स्कूलों का दौरा किया और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया। वर्मा ने कहा कि हमने आठ स्थानीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और रविवार को 60 क्रूड बम बरामद किए। हालात सामान्य हो रहे हैं।
सभी स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है और बसों को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानें भी धीरे-धीरे खुलेंगी क्योंकि पिछले दो दिनों से कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। इलाके में बाहरी लोगों की पहचान का भी सत्यापन किया जा रहा है।
धार्मिक स्थलों के सर्वे पर फारूक अब्दुल्ला ने कड़ी आपत्ति जताई, बोले- 'मैंने अल्लाह से कहा हमें इन मुश्किलों से बाहर निकाले'
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, रियल्टी शेयर चमके
Daily Horoscope