कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में संग्राम जारी है। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। यह बंद दिनाजपुर के इस्लामपुर में पिछले हफ्ते हुई पुलिस फायरिंग के दौरान 2 छात्रों की मौत के विरोध में आयोजित किया गया है। बंद के दौरान बीजेपी समर्थकों ने ट्रेन रोक दी। कई जगह बसों में तोड़फोड़ की और आगजनी की। बीजेपी के बंद को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के बंदोबस्त पुख्ता कर दिए हैं। सिलीगुड़ी पुलिस ने बताया कि बागदोगरा और नक्सलबारी इलाकों से 24 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व बर्दवान जिले के नादनघाट क्षेत्र में बुधवार सुबह ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रेल को रोक दिया। इस दौरान कई गाड़ियों को रोक दिया गया। समर्थकों ने कई जगह बसों में तोड़फोड़ दी है और आगजनी की।
’सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ का होना जरूरी : सीएम योगी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope