कोलकाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ी जद्दोजहद के बाद मंगलवार को सडक़ मार्ग से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ पश्चिम बंगाल पहुंचे। उन्होंने पुरुलिया में जनसभा को संबोधित किया। योगी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत दु:ख है कि हमारा बंगाल आज ममता बनर्जी जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीडि़त है। राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने वाली, गरीबों को लूटने वाले भ्रष्टाचारी लोगों के साथ खड़े होने वाली तथा अराजकता की भेंट चढ़े पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बौखला गई हैं। मोदीजी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है। इसलिए आप उत्तर प्रदेश की चिंता छोडि़ए और बंगाल पर ध्यान दीजिए।
जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से कोई दंगा नहीं हुआ, कोई मॉब लिंचिंग नहीं हुई, कोई राजनीतिक हिंसा में हत्या नहीं हो रही है। पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हुई थी। सैकड़ों लोग मारे गए थे लेकिन उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में कोई हिंसा नहीं हुई।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope