कोलकाता। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता की एक अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया है कि वह 15 जनवरी को उनके समक्ष जरूर पेश हो जाए। शमी की पत्नी ने चेक बाउंस होने पर इस तेज गेंदबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। चेक अनादरन मामले मेें अदालत ने उन्हें पेश होने को कह दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, शमी और उनकी पत्नी के बीच निकाह को लेकर काफी विवाद चल रहा है। अलीपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद जफर परवेज ने कहा है कि अगर शमी निजी तौर पर उपस्थित नहीं होगे तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो जाएगा। शमी की पत्नी हसीन जहां ने लिखित पारक्रम्य कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कराया था, क्योंकि कथित तौर पर इस क्रिकेटर ने उनके चेक का भुगतान रोक दिया था।
इसके लिए दोनों के बीच विवाह को लेकर विवाद के बाद मासिक खर्चे को लेकर तय किया गया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बुधवार को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था, क्योंकि अक्टूबर में भी सुनवाई लिए नहीं पहुंचे पाने पर न्यायाधीश ने कड़ा रुख अपनाया है।
एग्जिट पोल : हरियाणा में इस बार सत्ता परिवर्तन के संकेत, सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस आगे
संदिग्ध विस्फोटक मिलने से जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड फैसले के खिलाफ समीक्षा याचिका की खारिज
Daily Horoscope