कोलकाता। पिछले साल के आखिरी महीने में चाय उत्पादन में नौ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। टी बोर्ड इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 के दिसंबर में चाय का उत्पादन 700.6 लाख किलोग्राम हुआ, जो दिसंबर 2016 के 640 लाख किलोग्राम से 9.47 फीसदी ज्यादा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
असम में चाय का उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 10.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 279.9 लाख किलोग्राम रहा। वहीं, पश्चिम बंगाल में भी दिसंबर 2016 के 213.7 लाख किलोग्राम के मुकाबले दिसंबर 2017 में चाय का उत्पादन 14.79 फीसदी बढ़कर 245.3 लाख किलोग्राम हो गया।
तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत में चाय का उत्पादन दिसंबर 2017 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 2.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 162.2 लाख किलोग्राम रहा।
पीएम मोदी और मित्सोताकिस ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई
अमेरिकी चुनाव से ठीक पहले बोरिस जॉनसन ने की ट्रंप की तारीफ
पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने दी ‘गुजराती नववर्ष’ की शुभकामनाएं
Daily Horoscope