• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन CM ममता बनर्जी के लिये करेंगे चुनावी प्रचार!

Tamil film actor Kamal Haasan will campaign for Chief Minister Mamata Banerjee! - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। लोकसभा चुनावों के नजरिये से ये बड़ी खबर है। तमिल और हिंदों फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता कमल हासन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिये आगामी चुनावों में प्रचार करेंगे।
तमिलनाडु की पार्टी मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यहां सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। वह इस बार के लोकसभा चुनाव में अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। तृणमूल ने अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में आठ बार कांग्रेस के सांसद रहे मनोरंजन भक्त के पौत्र अयन मंडल को चुनावी मैदान में उतारा है।

राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में कमल हासन से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, "हमने एमएनएम के साथ गठबंधन किया है। अंडमान में हमारे उम्मीदवार मनोरंजन भक्त के पौत्र अयन मंडल हैं। कमल हासन ने उन्हें समर्थन दिया है और वह छह अप्रैल को वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी से राज्य के मंत्री सुजीत बोस और अन्य नेता भी वहां होंगे। यह बंगाल और तमिलनाडु के लोगों के लिए साथ मिलकार काम करने का अच्छा मौका है। खासकर, कमल हासन जैसे बहुत ही भरोसेमंद ..न सिर्फ राजनेता, बल्कि अभिनेता भी। हर कोई उनका नाम जानता है। समर्पण के साथ लोगों की सेवा का उनका विचार बहुत अच्छा और अनोखा है। इस पहल के लिए हम उनके आभारी हैं।"

वहीं, हासन ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ उनकी बैठक अंडमान-निकोबार लोकसभा सीट को लेकर हुई। उन्होंने हालांकि इस सवाल पर बयान देने से इनकार किया कि क्या उनकी पार्टी आम चुनाव में भाजपा विरोधी गठबंधन का हिस्सा बनेगी।

उन्होंने कहा, "हमारी छोटी-सी क्षेत्रीय पार्टी है। इसलिए हम अपने क्षेत्र के बारे में सोच रहे हैं और जहां तक बंगाल की बात है, तो मैं बंगाल को प्यार करता हूं। हम चीजों को कदम दर कदम आगे ले जाएंगे।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tamil film actor Kamal Haasan will campaign for Chief Minister Mamata Banerjee!
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: कोलकाता पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कमल हासन मीटिंग इन चेन्नई तृणमूल प्रचार चुनावी प्रचार tamil film actor kamal haasan will campaign for chief minister mamata banerjee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved