कोलकाता/मुर्शिदाबाद | पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबरपुर चौक पश्चिमपाड़ा इलाके में रविवार देर रात दो परिवारों के बीच हुए पुराने विवाद ने बमबारी और हिंसक झड़प का रूप ले लिया। घटना में दो लोग घायल हो गए हैं और इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
केरल में पनपी रंजिश, बंगाल में फूटा गुस्सा ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों — शाहीन शेख और जनारुल शेख — का विवाद केरल में जनवरी माह में हुई एक मारपीट की घटना से जुड़ा है। दोनों युवक वर्षों से केरल में प्रवासी मजदूर के तौर पर काम कर रहे थे। वहीं, जनारुल शेख की कथित पिटाई के बाद दोनों परिवारों के बीच रिश्ते और बिगड़ गए।
हाल ही में ईद-उल-अजहा के मौके पर दोनों पक्ष अपने-अपने घर लौटे और फिर पुराना विवाद नया रूप लेकर हिंसा में बदल गया।
रविवार देर रात अंबरपुर बना रणक्षेत्र
स्थानीय निवासियों के अनुसार, जनारुल शेख और उसके समर्थकों ने रविवार रात शाहीन शेख के घर पर बमबारी कर दी। इस हमले के जवाब में शाहीन के परिवार और समर्थकों ने भी बम फेंक कर पलटवार किया। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं और धमाकों से दहल उठा।
"रात के अंधेरे में बम के धमाकों से ऐसा लग रहा था मानो कोई युद्ध चल रहा हो। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में भय व्याप्त हो गया," — एक स्थानीय निवासी ने बताया।
पुलिस ने की कार्रवाई, दो गिरफ्तार
डोमकल थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया और गजलू शेख और रफीकुल शेख नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अदालत में उन्हें 7 दिन की हिरासत में भेजने के लिए आवेदन दिया है।
घायलों का इलाज जारी, मौके से मिले ताज़ा बम
इस झड़प में घायल दो व्यक्तियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सोमवार सुबह डोमकल पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी के दौरान कई ताजे बम बरामद किए, जिससे अंदेशा है कि स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती थी यदि समय रहते पुलिस न पहुंचती।
इलाके में तनाव, पुलिस गश्त बढ़ाई गई
घटना के बाद से अंबरपुर चौक पश्चिमपारा इलाका संवेदनशील घोषित कर दिया गया है और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope