• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'द केरला स्टोरी' पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बंगाल में सियासी घमासान शुरू

Political tussle begins in Bengal over Supreme Courts decision on The Kerala Story - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुरुवार को पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' की स्क्रीनिंग पर ममता सरकार द्वारा 8 मई को लगाया गया प्रतिबंध हटाए जाने के तुरंत बाद राज्य में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई। तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि देश की शीर्ष अदालत के फैसले के बाद राज्य सरकार की इस मामले में कोई जिम्मेदारी नहीं है। घोष ने कहा, "राज्य सरकार ने कहानी की स्क्रीनिंग पर संभावित तनाव को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए। लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद राज्य सरकार की कोई और जिम्मेदारी नहीं रह गई है।" राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री डॉ. शशि पांजा ने कहा कि मुख्यमंत्री अब आगे की कार्रवाई के बारे में फैसला लेंगी। उन्होंने कहा, "प्रत्येक मुख्यमंत्री को निर्णय लेने का अधिकार है, उन्हें जो समाज के लिए अच्छा लगता है, करते हैं।" अभिनेता से नेता बने राज्य के भाजपा नेता रुद्रनील घोष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पश्चिम बंगाल सरकार के लिए आंख खोलने वाला होना चाहिए और उसे इस मामले में इस तरह का 'अलोकतांत्रिक' फैसला लेने से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा, "भारत में कहीं से भी 'द केरला स्टोरी' की स्क्रीनिंग को लेकर तनाव या हिंसा की खबर नहीं आई है। यहां तक कि चार दिनों की स्क्रीनिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में भी कोई तनाव नहीं देखा गया था। फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला एक सत्ताधारी दल की तुष्टीकरण की राजनीति का प्रतिबिंब है।"
प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी को कोर्ट की फटकार लगना नियमित हो गया है। सिन्हा ने कहा, "बेहतर होगा कि वे अपने खिलाफ चल रहे अदालती आदेशों से सबक लें।"
वहीं, सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता तन्मय भट्टाचार्य ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि 'द केरला स्टोरी' तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाली एक प्रचार फिल्म है।
उन्होंने कहा, "मंशा केरल में वाम मोर्चा सरकार की ओर कड़ा संदेश देना था। हमने फिल्म की सामग्री की आलोचना की, लेकिन केरल में हमारी सरकार ने वहां फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध नहीं लगाया। ऐसा इसलिए, क्योंकि हम कला के किसी भी काम पर प्रतिबंध लगाने में विश्वास नहीं करते। पश्चिम बंगाल सरकार ने राजनीतिक मकसद से फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Political tussle begins in Bengal over Supreme Courts decision on The Kerala Story
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kolkata, supreme court, west bengal, the kerala story, trinamool congress, state general secretary, kunal ghosh, commerce and industry minister, dr shashi panja, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved