कोलकाता। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग (एनसीडीआरसी) इस महीने कोलकाता में सप्ताह भर तक पश्चिम बंगाल से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगा। पश्चिम बंगाल उपभोक्ता मामलों के मंत्री सधन पांडे ने शनिवार को यहां उपभोक्ता सुरक्षा मुद्दों और चुनौतियों पर एक विशेष सत्र में कहा, ‘आयोग दिल्ली में बैठता है। वे कभी कोलकाता नहीं आए। उसे पूरे भारत में जाना चाहिए। आयोग 18 जून के आसपास पश्चिम बंगाल आएगा और सभी मामलों की सुनवाई करेगा।’ उन्होंने कहा, ‘वे यहां सात दिनों तक रहेंगे और 15 जून को इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी। आयोग 10-15 सालों में पहली बार कोलकाता आ रहा है।’ ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंत्री ने कहा, ‘दार्जलिंग और उत्तरी बंगाल के छह जिलों के लोगों के लिए कोलकाता आकर मुकदमा लडऩा मुश्किल है। इसलिए वे सिलिगुड़ी में एक राज्य आयोग का गठन कर रहे हैं, जिसकी इमारत का निर्माण दो महीने में पूरा हो जाएगा।’ मंत्री ने कहा, ‘आसनसोल में करीब एक महीने में हम राज्य आयोग की शाखा खोलेंगे।’
-आईएएनएस
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope