• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मिदनापुर में बोले मोदी- पश्चिम बंगाल में हर चीज तय करती है सिंडिकेट

narendra modi to address rally in midnapore pm to visit west bengal - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे है। इस दौरान पीएम मोदी हाल ही में खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के केंद्र के फैसले के बारे में लोगों को जानकारी दी।

LIVE ::::::::


- मिदनापुर में जनसैलाब देखकर भावुक हुए पीएम, बोले, 'मेरे लिए आज की यह सभी हमेशा स्मरण रहेगी। इतनी परेशानियों के बाद भी इतने लोग हैं यहां, यही ताकत है।'

- मोदी ने ममता को दिखाया दंभ ,बोले 'दीदी ये दम देख लीजिए, ये साहस देख लीजिए, प्राकृतिक आपदा जिनको हिला नहीं सकी आपका जुल्म उनको कहां से हिला सकता है।'

- छोटे उद्दमी हों यो बड़े कारोबारी यहां पर उनके लिए पार्टी और प्रशासन सब सिंडिकेट का भला करने के लिए जुटी हुई है: पीएम मोदी

- पीएम मोदी का बंगाल को संदेश, 'बंगाल के लोगों से, कार्यकर्ताओं से मेरा यही कहना है कि विभाजित नहीं एकजुट होकर सोचिए, त्रिपुरा की तरह यहां आपकी ताकत भी सिंडिकेट को ध्वसत कर देगी'

- पीएम की किसान कल्याण रैली: बंगाल सरकार की धरती है, बलिदानियों की धरती है। कुछ मुट्ठी भर लोग सोचे की सत्ता के नशे में बंगाल की भावना को कुचल दिया जाएगा तो वे समझ ले हर जुल्म का अंत जरूर होता है।

- पंचायती चुनाव के दौरान हुए संग्राम पर पीएम का निशाना, 'पिछले पंचायती चुनाव में लोगों ने जोर और जुल्म के बीच जनता ने जैसे बीजेपी का सर्मथन किया, मैं उसके लिए जनता को उसके लिए नमन करता हूं।'

- बंगाल में हुए पंचायत के चुनावों में हिंसा और आंतक का माहौल होने के बाबजूद जिस प्रकार से बंगाल की जनता ने भाजपा को समर्थन दिया है उसके लिए मैं जनता को धन्यवाद देता हूं

- सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है

- ये सिंडिकेट है जबरन वसूली का, ये सिंडिकेट है किसानों से उनका लाभ छीनने का, ये सिंडिकेट है अपने विरोधी की हत्या करने वालों का, ये सिंडीकेट है गरीब पर अत्याचार करने का

- किसान को लाभ नहीं, गरीब का विकास नहीं, नौजवान को नए अवसर नहीं, ‘जगाई उन्नयन और मधाई उन्नयन’ पश्चिम बंगाल की अब नई पहचान बनता जा रहा है

- दशकों के वामपंथी शासन ने पश्चिम बंगाल को जिस हाल में पहुंचाया, आज बंगाल की हालात उससे भी बदतर होती जा रही है

- बंगाल में नई कंपनी खोलनी हो, नए अस्पताल खोलने हों, नए स्कूल खोलने हों, नई सड़क बनानी हो, बिना सिंडिकेट को चढ़ावा दिए, उसकी स्वीकृति लिए, कुछ भी नहीं हो सकता

- मां-माटी-मानुष की बात करने वालों का पिछले 8 साल में असली चेहरा, उनका सिंडिकेट सामने आ चुका है. सिंडिकेट की मर्जी के बिना पश्चिम बंगाल में कुछ भी करना मुश्किल हो गया है

- बंगाल में सिंडिकेट शासन चला रहा है, यहां तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है

- किसान हमारे अन्नदाता और गांव हमारे देश की आत्मा हैं। कोई भी समाज तब तक आगे नहीं बढ़ सकता. अगर देश का किसान उपेक्षित हों तो कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता है


- पश्चिम बंगाल में हर चीज तय करती है सिंडिकेट : पीएम मोदी

- बंगाल में किसानों को लूटने और गरीबों पर अत्‍याचार करने का सिंडिकेट है : पीएम मोदी

- 22 हजार ग्रामीण हाट को मुख्य बाजार से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं

- किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए बाजार सुधार के लिए काम किया जा रहा है

- सवा सौ करोड़ भारतीय मिलकर #NewIndia के अपने सपने को सच करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

- हमने बीज से लेकर बाजार तक काम किया है, सुधार किया है, कई कदम उठाए हैं

- जंगलों में जो आदिवासी बांबू की जिदंगी जी रहा है उसे बांबू बेचने का हक नहीं, हमने इसमें सुधार किया

- पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली: हमने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए बांबू को पेड़ की जगह घास माना जिससे किसान खेत में बांबू को उगा सकता है और काट कर बेच सकता है।

- पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी, 'किसान की आय दुगनी करने के संकल्प के साथ हम काम कर रहे हैं'


- जूट की फसल की कीमत पहले 2000 रुपये प्रति क्विंटल थी जिसका पश्चिम बंगाल से सीधा संबंध है की कीमत पहले 2000 रुपये प्रति क्विंटल थी। हमारी सरकार ने इसमें 1700 रुपये से ज्यादा बढ़ोतरी की है

- किसान कल्याण रैली में बोले पीएम मोदी, 'बीजेपी की सरकार बनने के बाद लागत का डेढ़ गुना एमएसपी देने का ऐलान हमारी सरकार ने कर लिया है।'

- किसान कल्याण रैली में पीएम मोदी: देश आज परिवर्तन के बड़े दौर से गुजर रहा है। आज संकल्प से सिद्धी का यात्रा आगे बढ़ रही है।

- मिदनापुर रैली में भाषण से पहले पीएम मोदी भीड़ को दीवार से नीचे उतरने कि हिदायत देते नजर आए। उन्होंने इस दौरान अपने भाषण कुछ देर तक रोके रखा।


- किसान कल्याण रैली में पीएम मोदी: मैं ममता दीदी का भी आभार व्यक्त करता हूं जो उन्होने मेरा स्वागत करने के लिए झंडे लगाए और खुद भी मुझे लेने आई।


- पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में किसान कल्याण रैली में पीएम मोदी: कल आप सब फुटबॉल का आनंद ले रहे थे और आज यहां है इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।


- मिदनापुर में पीएम मोदी: मैं यहां आकर खुश हूं


- पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में पीएम मोदी की किसान कल्याण रैली

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-narendra modi to address rally in midnapore pm to visit west bengal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: narendra modi, address rally, pm modi to visit west bengal, west bengal, midnapore prime minister narendra modi, prime minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved