• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीदी का वार, कहा- अगर PM मोदी दोबारा जीते तो देश में नहीं होंगे चुनाव

Mamta wins on PM, said- If Modi wins again, elections will never be in the country - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलों का सिलसिला जारी रखा है। बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि अगर वे दोबारा सत्ता में लौटे तो संविधान बदल देंगे और देश में लोकतंत्र की बजाय अधिनायकवादी शासन बहाल कर देंगे। उन्होंने कहा कि लूट, दंगे और लोगों की हत्या ही मोदी के तीन नारे हैं।
मोदी के 'मैं भी चौकीदार' अभियान की खिंचाई करते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि वादे पूरे करने में नाकाम रहने के बाद चाय वाला अब लोगों को मूर्ख बनाने के लिए चौकीदार बन गया है। यह चौकीदार अगर अबकी सत्ता में लौटा तो देश को लोकतंत्र की बजाय अधिनायकवादी शासन में बदल देगा। ममता ने दावा किया कि राज्य सरकार ने ही वर्ष 2015 में बांग्लादेश के साथ भूखंडों की छह दशक पुरानी समस्या का समाधान किया था।

उन्होंने कहा कि अब भाजपा नागरिकता (संशोधन) विधेयक के जरिए देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने का प्रयास कर रही है। ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में कभी राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) बनाने की अनुमति नहीं देगी। मोदी को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि कौन देश में रहेगा और कौन बाहर जाएगा। इसी तरह नागरिकता विधेयक के जरिए भी नागरिकों को शरणार्थी बनाने की साजिश चल रही है। उन्होंने लोगों को भाजपा की इस कथित साजिश से सावधान रहने को कहा।

ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सिलीगुड़ी की अपनी रैली में नागरिकता विधेयक का जिक्र करते हुए कहा था कि कुछ लोग इस पर कुप्रचार कर रहे हैं। भाजपा ने खासकर बांग्लादेश सीमा से सटी नौ सीटों पर एनआरसी को अपने चुनाव प्रचार का मुख्य मुद्दा बनाया है।

ममता ने बृहस्पतिवार को कहा कि एनआरसी तो दूर की बात है, भाजपा को पहले बंगाल में एक सीट जीतने पर ध्यान देना चाहिए। मोदी पर बनी फिल्म का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि लोग आपकी फिल्म क्यों देखेंगे? अगर लोगों को फिल्में ही देखनी है तो गांधी जी और अंबेडकर पर बनी फिल्म देखेंगे, मोदी पर बनी फिल्म क्यों? देश के लिए उन्होंने (मोदी ने) किया ही क्या है?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mamta wins on PM, said- If Modi wins again, elections will never be in the country
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: country mamta banerjee pm modi country west bangal kolkata pm narendra modi prime minister loksabha election 2019 parliamnet election 2019 aam chunav आम चुनाव कोलकाता पश्चिम बंगाल चुनावी रैली सीएम वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी लोकसभा 2019, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved