कोलकता। पश्चिम बंगाल के कोलकता में सीबीआई और पुलिस के बीच का घमासान सियासी गलियारों तक पहुंच गया है। ममता बनर्जी के धरने को लेकर राजनीति गरमा गई है। कोलकाता में ममता का धरना
जारी है। इस बीच टीएमसी कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए हैं। टीएमसी
कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की है।
सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद वे रविवार रात नौ बजे से मेट्रो चैनल के पास धरने पर बैठीं हैं। वहीं कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है। वहीं पूरे पश्चिम बंगाल में टीएसका राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है। कई शहरों में टीएमसी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं।
स्मृति ईरानी ने की ममता बनर्जी के धरने की आलोचना...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी के धरने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ममता दीदी बंगाल में दादागीरी दिखा रही हैं। बंगाल के लोगों से टीएमसी धोखाधड़ी कर रही है। ममता बनर्जी खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन हकीकत सबको पता है।
CBI की अर्जी पर CJI की अगुवाई वाली पीठ करेगी सुनवाई...
न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली तीन जजों की पीठ मंगलवार को सीबीआई की अर्जियों पर सुनवाई करेगी। जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है।
समर्थन में आए तेजस्वी यादव...
बिहार के पूर्व उम मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा-मोदी सरकार संवैधानिक व्यवस्था से खिलवाड़ कर रही है। इससे देश बर्बाद हो जाएगा। पीएम मोदी से मेरी अपील है कि वे संवैधानिक संस्थाओं को स्वतंत्र रूप से काम करने दें। देश के संघीय ढांचे पर प्रहार हो रहा है। नीतीश कुमार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
मुख्य सचिव, कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ अवमानना की अर्जी दायर...
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के खिलाफ अवमानना की अर्जी दायर की है। जांच एजेंसी ने इन लोगों पर शीर्ष अदालत के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
मैं मरने को तैयार लेकिन समझौता नहीं करूंगी...
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं मरने के लिए तैयार हूं लेकिन समझौता नहीं करूंगी। आपने जब टीएमसी नेताओं पर कार्रवाई की तो मैं सड़कों पर नहीं उतरी लेकिन कोलकाता पुलिस कमिश्नर को अपमानित करने पर मैं नाराज हुई क्योंकि वह पुलिस संगठन के मुखिया हैं।'
सुबह से लेकर शाम तक ऐसा रहा घटनाक्रम...
कोलकाता पुलिस के समारोह में पहुंचीं ममता बनर्जी...
ममता बनर्जी के धरने को लेकर राजनीति गरमा गई है। कोलकाता में ममता का धरना जारी है। इस बीच टीएमसी कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए हैं। टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की है। सीबीआई के साथ चल रहे अपने टकराव के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को कोलकाता पुलिस के एक समारोह में पहुंचीं। इस समारोह में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी मौजूद थे।
पूर्व आईपीएस अधिकारी भाजपा में शामिल...
वही दूसरी और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी भारती घोष सोमवार को भाजपा में शामिल हुईं। घोष का भाजपा में शामिल होना ममता बनर्जी के लिए झटका माना जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय मौजूद थे।
टीएमसी वर्कर्स सड़कों पर कर रहे हैं विरोध प्रदर्शन...
सीबीआई बनाम ममता की लड़ाई अब सड़कों पर पहुंच गई है। सत्तारूढ़ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई मुद्दे को लेकर पीएम मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ता उग्र हो गए। कार्यकर्ताओं ने
भाबनीपुर में भाजपा दफ्तर में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ के बाद समूह में निकले
टीएमसी कार्यकर्ता 'मोदी भारत छोड़ो' के नारे लगाए।
राज्यपाल ने गृह मंत्रालय को भेजी अपनी रिपोर्ट...
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने रविवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के आवास पर सीबीआई और पुलिस के जो भी कुछ हुआ उसकी एक रिपोर्ट तैयार गृह मंत्रालय को भेज दी है।
सीएम बनर्जी ने कहा कि उनका ये धरना 8 फरवरी तक जारी रहेगा, लेकिन माइक का इस्तेमाल नहीं होगा। क्योंकि 8 फरवरी से राज्य में बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है, अगर आप बीजेपी का विरोध करते हैं तो वह एजेंसी का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोग झुकेंगे नहीं, सारा काम यहां से ही जारी रहेगा।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि यह बड़ा सवाल है कि यह गठबंधन नहीं है बल्कि यह सारे भ्रष्ट लोगों का साथ आना है और ऐसा करने के क्रम में सारी मर्यादाएं तार-तार हो जाती हैं। केजरीवाल जी ने धरने पर बैठना शुरू किया और ममता जी पालन कर रही हैं लेकिन पुलिस कमिश्नर का धरने पर बैठना दुर्भाग्यपूर्ण है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश सीबीआई को दिए थे। कुछ वामपंथी और कांग्रेस के लोग इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गए थे।
राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा था कि 30 लाख लोगों का पैसा चिट फंड में डूब गया। आज राहुल गांधी कुछ और बोल रहे हैं। इस पुलिस कमिश्नर में ऐसी क्या बात है कि ममता जी धरना पर बैठी हैं। जो ममता जी सुदीप बंदोपाध्याय की, मदन मित्रा की गिरफंतारी पर चुप रहती हैं ।
वह एक पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी पर व्याकुल क्यों? लगता है राजदार बहुत कुछ जानता है और उसे बचाना जरूरी है । पश्चिम बंगाल में सीबीआई और ममता सरकार के ताजा विवाद को लेकर राज्य के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी ने एक गोपनीय रिपोर्ट तैयार करके गृह मंत्रालय को भेजी दी है।
कर्नाटक मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। मुझे लगता है कि केंद्र सरकार को सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए और राज्य पर विश्वास करना चाहिए। केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। यह भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। विपक्षी नेताओं के साथ केंद्र सरकार यह कैसा व्यवहार कर रही है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि ये बातें केवल वे लोग ही बता सकते हैं जो इसे कर रहे हैं। मैं इस तरह की बातों पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं। सीबीआई और सवालों के घेरे में सरकार ही ये सब बताएगी। जब तक चुनाव आयोग तारीख की घोषणा नहीं करता, तब तक देश में कुछ भी हो सकता है।
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव हो। जो अधिकारी टीएमसी कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं उनको चुनाव प्रक्रिया से बाहर किया जाए। पश्चिम बंगाल में हो लगातार हो रही अप्रिय घटनाएं, यहां की सरकार के संरक्षण में हो रही हैं। यह संवैधानिक मूल्यों की हत्या है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में सीबीआई मुद्दे पर, केंद्र सरकार सीबीआई के माध्यम से सबको डराना चाहती है। संस्थानों का दुरुपयोग किसने किया? अगर किसी ने संस्थानों का राजनीतिकरण किया है तो वह भाजपा है।
गुलाम नबी आज़ाद, कांग्रेस: जिस दिन से बीजेपी केंद्र में सत्ता में आई है, उन्होंने देश के लिए काम करने पर बहुत कम ध्यान दिया है, लेकिन विपक्षी दलों को खत्म करने की दिशा में, यह पिछले 5 सालों से उनका ध्यान केंद्रित कर रहा है।
ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार लोगों से उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है। मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने किसानों को बर्बाद करने का काम किया।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि चाहे योगी आदित्यनाथ की रैली हो चाहे अमित शाह जी रथ यात्रा निकालना चाहते हों उसमें रुकावट डालती हैं। कभी किसी का हेलिकॉप्टर रोकती है, इसलिए ममता बनर्जी पूरी तरह से वही कर रही है जो ताडक़ा किया करती थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद पीएम मोदी का पोस्ट, 'फिल्म मेकर्स की सराहना करता हूं'
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope