कोलकाता। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन अलग-अलग अभियानों में 5.37 करोड़ रुपये के मूल्य का 16.34 किलोग्राम तस्करी किया हुआ सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इन अभियानों में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा, "डीआरआई अधिकारियों ने तीन अलग-अलग अभियानों में 5.37 करोड़ रुपये के मूल्य का 16.34 किलोग्राम तस्करी किया हुआ सोना जब्त किया है और छह लोगों को गिरफ्तार किया है।"
डीआरआई अधिकारी ने कहा, "खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एजेंसी ने महेश राय और रेजिना फरचिनसुंगी उर्फ रिता मैसेक को कोलकाता की सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया और उनके पास से 1.65 करोड़ रुपये के मूल्य का 4.98 किलो सोना जब्त किया। सोने को मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा के जरिए म्यांमार से तस्करी कर लाया गया था।"
दूसरे अभियान में एजेंसी ने इसाक लालपेखलुआ को साल्ट लेक इलाके स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया और उसके बाद से 1.09 करोड़ रुपये के मूल्य का 3.326 किलो सोना बरामद किया गया। यह भी मिजोरम सीमा के जरिए म्यांमार से तस्करी कर लाया गया था।
तीसरे अभियान में डीआरआई अधिकारियों ने बड़ा बाजार इलाके में 2.63 करोड़ रुपये के मूल्य का 8.048 किलोग्राम सोना बरामद किया। इसके साथ ही 75.3 लाख रुपये की नकद भी जब्त की गई।
अधिकारी ने कहा कि राजू दत्ता, चिरंजीत दत्ता और सुमन साहा को गिरफ्तार किया गया है। सोना बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया था।
--आईएएनएस
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope