कोलकाता। कोलकाता के पॉश इलाके के गोल्डन पार्क होटल में गुरुवार तडक़े लगी भीषण आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। होटल में रह रहे अनूप अग्रवाल और जुगलकिशोर गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि अब हालात पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आग गुरुवार तडक़े लगभग 3 बजे लगी। मौके से लगभग 31 लोगों को बचा लिया गया है। मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाडिय़ों को आग बुझाने में तीन घंटे लगे। स्थानीय प्रशासन लगातार घायलों को मदद पहुंचा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि दमकल कर्मियों और आपदा प्रबंधन कर्मियों को होटल में भर चुके धुएं को निकालने के लिए खिड़कियों के शीशे तोडऩे पड़े। उन्होंने कहा कि आग संभवत: रसोई से भूतल की ओर फैली। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को सीढिय़ां लगाकर बाहर निकाला गया जबकि अन्य को बचावकर्मियों ने बाहर निकालने का रास्ता दिखाया। उन्होंने बताया कि होटल के मेहमानों के अलावा कर्मचारी अंदर फंसे हुए थे। सात लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।
जिस होटल में यह होटल बना है, वहां अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और ब्रिटिश हाई कमिशन बना है। माना जा रहा है जो आग लगी उसकी शुरूआत होटल के किचन से हुई। उसके बाद वह फैलती चली गई।
हाल ही में दिल्ली में भी लगी थी आग
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह को ED ने गिरफ्तार किया
उज्ज्वला लाभार्थियों को अब रसोई गैस पर 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलेगी
ED ने महादेव बुक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा
Daily Horoscope