कोलकाता। 26/11 मुंबई आतंकी हमले की आज 10वीं बरसी है। ऐसे में पूरे देश में पुलिस किसी हमले के संदेह को लेकर हर तरफ हाई अर्लट पर है। ऐसे में कोलकाता एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हिरासत में लिए गए शख्स पर आरोप है कि कथित तौर पर वह फोन पर प्लेन उड़ाने की धमकी दे रहा था। सोमवार (26 नवंबर) को यह शख्स कोलकालात से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में यात्रा करने जा रहा था। फ्लाइट के अंदर घुसने के दौरान शख्स ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था और फोन पर बात करते हुए बोल रहा था कि वह विमाग को उड़ा देगा।
सभी यात्रियों को मार डालने की धमकी...
जानकारी के मुताबिक, यह शख्स फोन पर बात करने के दौरान कह रहा था कि वह विमान में बैठे सभी यात्रियों को जान से मार देगा। शख्स की बात सुनने के बाद विमान में बैठे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। उन्होंने इस बात की जानकारी पायलट को दी, जिसके बाद एटीएस को खबर दी गई।
एटीएस को जानकारी देने के बाद ही विमान को घुमाकर टैक्सी-बे की तरफ लाया गया और सभी यात्रियों को प्लेन से नीचे उतारा गया। फिलहाल पुलिस और एटीएस की टीम ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दे, रविवार को पठानकोट में पुलिस ने 6 संदिग्ध लोगों को ट्रेन में गिरफ्तार किया था। ऐसा बताया जा रहा था कि ये सभी किसी बडी वारदात को देने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
गौरतलब है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की आज 10वीं बरसी है। साल 2008 का वो दिन आज तक हर भारतीय को याद है। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 166 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे।
9 साल बाद भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा, एससीओ समिट में भाग लेंगे एस जयशंकर
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज
कनाडा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बैन करने की उठी मांग
Daily Horoscope