कोलकाता। जिले के दत्तपुकुर थाना क्षेत्र में मिले सिर कटी लाश के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जलील को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है। ट्रांजिट रिमांड के तहत उसे बारासात जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां पुलिस ने 14 दिन की हिरासत की मांग की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके अलावा, पहले से गिरफ्तार ओबैदुल और पूजा दास की 10 दिन की हिरासत पूरी होने के बाद उन्हें भी अदालत में पेश किया गया। पुलिस का मानना है कि स्थानीय होने के नाते जलील हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड हो सकता है और संभवतः उसे पता हो कि मृतक का सिर कहां छुपाया गया है।
अगर अदालत से हिरासत की मंजूरी मिलती है, तो पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सिर की तलाश शुरू करेगी। इस खौफनाक वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
निष्क्रिय जनधन खातों को बंद करने की रिपोर्ट्स का सरकार ने खंडन किया
कांवड़ यात्रा के पहले सपा-भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप, अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के दाम भी 900 रुपए से ज्यादा बढ़े
Daily Horoscope