कोलकाता। दो विभिन्न तलाशी अभियानों में विदेशी मूल का करीब 66 किलोग्राम सोना जब्त किया गया और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि जब्त सोने की कीमत 21 करोड़ रुपए से अधिक है। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुरुवार को लखनऊ के समीप एक गाड़ी को पकड़ा और उसमें से 33 सोने की छड़ें जब्त की, जिसका मूल्य 10.56 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अधिकारी ने कहा कि तस्करी की हुई सोने की छड़ों को चालक सीट के समीप विशेष रूप से बनाए गए खांचे में छिपाया गया था। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि एक तस्कर गिरोह पश्चिम बंगाल के रास्ते भूटान से भारत में सोने की तस्करी में सक्रिय है और वह इसे भारत के विभिन्न हिस्सों में भेजते हैं।
एजेंसी द्वारा चलाए गए एक अन्य अभियान में शुक्रवार को कोलकाता के समीप एक गाड़ी के साथ दो लोगों को दबोचा गया। उनके पास से सोने के 33 टुकड़े जब्त किए गए हैं, जिसकी कीमत 10.46 करोड़ रुपए है।
कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उतारा
भाजपा सीईसी की बैठक में पीएम मोदी ने झारखंड के उम्मीदवारों को लेकर किया विचार-मंथन
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर ही होंगे उपचुनाव, सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर के लिए करना होगा इंतजार
Daily Horoscope