• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फसलों का उचित मूल्य न मिलने से किसान आक्रोशित, सड़क पर सब्जियाँ फेंक कर किया विरोध प्रदर्शन

Farmers angry over not getting fair price for crops, protested by throwing vegetables on the road - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। मुर्शिदाबाद ज़िले के किसानों का सब्र आखिर टूट गया। सब्जियों का वाजिब दाम न मिलने से नाराज़ किसानों ने बुधवार सुबह हरिहरपाड़ा-बेहरामपुर राज्य राजमार्ग पर पटवल, खीरा और लाफा साग सड़क पर फेंककर अपना विरोध दर्ज कराया। किसानों का कहना है कि मंडियों में उनकी उपज कौड़ियों के दाम खरीदी जा रही है, जिससे लागत निकालना भी नामुमकिन हो गया है। किसानों ने बताया कि वर्तमान में पटवल का थोक बाजार मूल्य महज 2 रुपये प्रति किलो, लाफा साग 2 रुपये किलो और खीरा 3 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। स्थिति यह है कि व्यापारी पटवल तक खरीदने को तैयार नहीं हैं। ऐसी दशा में उनका कहना है कि वे अपनी फसल लेकर जाएं भी तो कहां? इस स्थिति से नाराज होकर हरिहरपाड़ा थाना अंतर्गत रायपुर और खिदिरपुर इलाके के कई किसानों ने मियार बागान हाट और राजमार्ग पर ही पटवल, खीरा और अन्य सब्जियां फेंक दीं। किसानों का कहना है कि इतनी कम कीमत में न खाद का पैसा निकल रहा है, न बीज का, न मजदूरी का।
स्थानीय किसान अली हुसैन ने कहा, "हमने खून-पसीना एक कर खेतों में फसल उगाई, लेकिन मंडियों में कोई खरीदार नहीं, जो आए भी तो आधे दाम लगाकर चला जाता है। सरकार अगर हमारी नहीं सुनेगी तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर हैं।"
किसानों की मांग है कि राज्य सरकार तुरंत दखल दे और सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था करे। उनका कहना है कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो यह आंदोलन पूरे जिले में फैल सकता है।
किसान नेता शेख मुस्ताक अहमद ने कहा, "किसान इस हालत में कब तक जिंदा रह पाएंगे? लागत बढ़ रही है, लेकिन दाम घट रहे हैं। हम सरकार से ठोस नीति की मांग करते हैं वरना आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन होगा।"
प्रशासन का रुख
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया, मगर किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार फसलों के वाजिब दाम सुनिश्चित करने की घोषणा नहीं करती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग तेज
किसानों ने यह भी कहा कि जब धान, गेहूं जैसी फसलों के लिए MSP है तो सब्जियों के लिए भी यह अनिवार्य किया जाए। उन्होंने आशंका जताई कि यदि सरकार ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो सब्जी उत्पादक किसान दिवालिया हो जाएंगे और गांव छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers angry over not getting fair price for crops, protested by throwing vegetables on the road
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmers, angry, getting, fair price, crops, protested, throwing, vegetables, road, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved