कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने गुरुवार देर शाम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को पूछताछ करने के लिए समन भेज दिया है। राजीव कुमार को 9 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के निर्देश दिए हैं। राजीव कुमार से पूछताछ करने के लिए केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी भी लगातार अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सारदा और रोजवैली घोटाले में सबूतों को छिपाने के आरोपी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को 9 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश होने के निर्देश प्रदान कर दिए हैं, जहां उनसे इन मामलों में पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने यह समन सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद भेजा है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ कर सकती है। राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती और ना ही उनके खिलाफ बलपूर्वक कोई कार्रवाई कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope