कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले की एक किशोरी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि किशोरी ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम खेलने के दौरान खुद को घायल कर लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बशीरहाट के एक निजी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढऩे वाली छात्रा ने विद्यालय के अधिकारियों के सामने ब्लू व्हेल गेम खेलने की बात कबूली। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।’’ पुलिस के अनुसार, शनिवार को लडक़ी की सहपाठियों ने पाया कि उसके हाथ से खून बह रहा है और उन्होंने इस बारे में स्कूल के अधिकारियों को बताया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह पाया गया कि लडक़ी खुद अपना हाथ काटकर कुछ लिख रही थी। पुलिस ने कहा, ‘‘ब्लू व्हेल चैलेंज गेम में दिए गए निर्देश के मुताबिक लडक़ी ने अपना हाथ काटने की बात कबूली जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक ने हमसे संपर्क किया।’’ब्लू व्हेल चैलेंज कथित तौर पर एक घातक गेम है जिसमें खिलाड़ी को 50 दिन की अवधि के दौरान दिए गए कार्यों को पूरा करना होता है। अंतिम कार्य में खिलाड़ी को आत्महत्या करना होता है।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope