• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बंगाल में गरजे अमित शाह; वोट बैंक के लिए देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही ममता बनर्जी

Amit Shah roared in Bengal; Mamta Banerjee is putting the countrys security at risk for vote bank. - Kolkata News in Hindi

कोलकाता। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है. हम उसे वापस लेकर रहेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के कांथी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया। उन्होंने कहा अगर बंगाल में बीजेपी को 30 सीटें मिल गईं तो तृणमूल पूर्ण रूप से टूट जाएगी। साल 2019 के चुनाव में बंगाल के लोगों ने भाजपा को 18 सीटें दीं। बदले में उन्हें राम मंदिर मिला। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए दीदी (ममता बनर्जी) को आमंत्रित किया गया था। लेकिन, दीदी नहीं गईं क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था। ममता बनर्जी के विरोध के बावजूद, हमने सीएए व एनआरसी पेश किया।
शुभेंदु अधिकारी के घर पर पुलिस की छापेमारी का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहाकि राज्य के मंत्री के घर पर छापेमारी में 51 करोड़ रुपए बरामद हुए थे। शुभेंदु अधिकारी के घर से चार आने पैसे भी नहीं मिले। हम आपकी पुलिस से नहीं डरते। अमित शाह ने साफ कर दिया कि अगर पुलिस का आतंक नहीं रोका गया तो तृणमूल को एक-दो सीटें मिलने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
बंगाल में राजनीतिक हिंसा का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा, मैं चुनाव आयोग से अनुरोध करूंगा कि वोटों की गिनती के बाद भी बंगाल में अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी की व्यवस्था की जाए। शाह ने कहा मां, माटी और जन की बात कर तृणमूल सत्ता में आयी. आज यह मुल्ला, मदरसा, माफिया में बदल गया है।
घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए शाह ने कहा कि वोट बैंक के लिए दीदी देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं. जो बंगाल और देश के लिए बेहद हानिकारक है। अगर बंगाल में बीजेपी को 30 सीटें मिलेंगी तो गौ तस्करी रुकेगी, कोयला चोरी रुकेगी और सीमा पर घुसपैठ रुकेगी। लोगों की बात तो दूर पक्षी भी यहाँ घुसपैठ नहीं कर सकते।
शाह ने यह भी चेतावनी दी कि माफियाओं को ढूंढकर सीधा किया जाएगा। बंगाल में घुसपैठियों के राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड बन रहे हैं, बीजेपी को 30 सीटें दीजिए, ये बंद हो जाएंगे। केवल भूमिपुत्रों को ही राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड मिलेगा। देश के गृह मंत्री ने कहा, बंगाल में सभी तरह के उद्योग बंद हो गए हैं, सिर्फ बम बनाने का उद्योग चल रहा है।
चुनाव में सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हरा दिया। फिर दीदी (ममता बनर्जी) घूम-घूम कर मुख्यमंत्री बन गईं। इस बार वे इतने वोटों से हारे कि दीदी को वैकल्पिक सड़क नहीं मिलनी चाहिए। गृहमंत्री अमित शाह कांथी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में भगवानपुर विधानसभा के मुगबेरिया में चुनावी रैली में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amit Shah roared in Bengal; Mamta Banerjee is putting the countrys security at risk for vote bank.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah, pok, india, election rally, kanthi, east medinipur, west bengal, home minister, pok statement, reintegration, political speech, national security, election 2024, bjp, territorial integrity, election promises, political rally, west bengal elections, nationalism, \r\nborder disputes, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, kolkata news, kolkata news in hindi, real time kolkata city news, real time news, kolkata news khas khabar, kolkata news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved