कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के एक 27 वर्षीय युवक ने अपने परिवार वालों पर चाकू से हमला करने के बाद कथित तौर पर फेसबुक लाइव किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि घटना में युवक की दादी की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘केओटा शिबताला के रहने वाले इंद्रनील रॉय ने रविवार रात अपने परिवार के सदस्यों पर हमला किया, जिसमें 80 वर्षीय उसकी दादी आरती रॉय ने घायल होने के बाद दम तोड़ दिया। हमने सुना है कि उसने घटना के बाद एक फेसबुक लाइव किया था लेकिन अभी हम इसे सत्यापित कर रहे हैं’’
उन्होंने कहा, ‘‘रॉय के अभिभावकों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन वे अब ठीक हैं। आरोपी को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘लडक़े को ड्रग्स की लत रहा है और वह कुछ दिनों से हिंसक व्यवहार कर रहा था।’’
घटना के बारे में बात करते हुए शहर के एक मनोवैज्ञानिक ने कहा कि अभियुक्त ने ड्रग्स लेने की आदत के चलते ऐसा किया या वह मानसिक रूप से बीमार है, जांचकर्ताओं को चाहिए कि वह मामले में ठीक तथ्यों को सत्यापित करें।
(आईएएनएस)
अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो अपराधी गिरफ्तार
तालाब में किशोरी का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
Daily Horoscope