• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

GJMचीफ बिमल गुरुंग के घर छापे के बाद बड़े पैमाने पर हिंसा,पुलिसचौकी फूंकी

दार्जिलिंग। पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को बड़े पैमाने पर हिंसक वारदात हुईं। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के प्रमुख बिमल गुरुं ग के दार्जिलिंग जिला स्थित आवास पर पुलिस की छापेमारी से नाराज जीजेएम कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस चौकी को आग लगा दी और सुरक्षा बलों पर पथराव किया। जीजेएम कार्यकर्ताओं ने अपनी महिला शाखा नारी मोर्चा की अगुवाई में पटलीबास में गुरुं ग के घर पर छापेमारी करके लौट रहे पुलिस बल को घेर लिया और ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।

इस पथराव में कई पुलिस कर्मी घायल हुए। इसके जवाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। हालात काबू से बाहर होने के बाद सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया है।

कुछ वाहनों को आग लगा दी गई। इसमें एक मीडिया का भी वाहन था। पड़ोसी कालिम्पोंग जिले में कथित जीजेएम समर्थकों ने पेडोंग पुलिस चौकी को आग लगा दी।


पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज गुरुवार सुबह गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के चीफ बिमल गुरुंग के दार्जलिंग स्थित आवास पर छापा मारा। पुलिस टीम के साथ सीआईएफ भी वहां पहुंची। एसपी अखिलेश चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बिमल गुरुंग के घर छापा मारा। हालांकि उस वक्त गुरुंग घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने आधा घंटे तक बिमल गुरुंग के घर छानबीन की और तलाशी ली। पुलिस ने वहां से तीर-कमान, खुखरी, चाकू समेत कई हथियार बरामद किए। बिमल गुरुंग के घर पुलिस छापे के बाद उनके समर्थक भड़क गए हैं, कई समर्थकों ने कलिमपोंग जिले के पेडोंग थाने में आग लगा दी है। वहीं पुलिस ने पटलाभास में जीजेएम का ऑफिस सील कर दिया है। ये हथियार गुरुंग के घर मिलने पर जीजेएम नेता बिनय तमंग ने कहा कि इस प्रकार के तीर-कमान और चाकू हमारी परंपरा का हिस्सा है। तमंग ने कहा कि हम लोग आदिवासी हैं इसलिए इस प्रकार के हथियार हमारे पास हैं।

ज्ञातव्य है कि दार्जिलिंग में फिलहाल राजनीतिक संकट चल रहा है। इस बीच जीएनएलएफ ने आंदोलन में जीजेएम से हाथ मिलाने के बाद टीएमसी से गठबंधन तोड़ लिया है। इस मामले पर पार्टी का कहना है कि पार्टी गठन के बाद से ही गोरखालैंड के लिए लड़ रही है। वहीं गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ गठबंधन के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरुंग ने अलग गोरखालैंड के लिए आंदोलन को तेज करने की धमकी दी है। ज्ञातव्य है कि गोरखालैंड मसले को लेकर दार्जिलिंग में आंदोलन चल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-GJM protest, Police raid GJM chief Bimal Gurungs house, recover bows and arrows
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gjm protest, police raid on gjm chief house, gjm chief bimal gurung, bows and arrows, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, darjiling news, darjiling news in hindi, real time darjiling city news, real time news, darjiling news khas khabar, darjiling news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved