ऋषिकेश । उत्तराखंड चारधाम यात्रा और
श्री हेमकुंड साहिब तीर्थ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। 14 फरवरी को
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो जाने के बाद इन
तैयारियों को गति के लिए गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में 28
फरवरी को बैठक आयोजित की जाएगी। जिससे तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर
मंथन किया जाएगा।
श्री बदरी केदार मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बैठक में
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति,
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, पुलिस महानिरीक्षक सहित सभी जिलाधिकारियों,
पुलिस अधीक्षक, सीमा सड़क संगठन, राष्ट्रीय राजमार्ग, सार्वजनिक निर्माण
विभाग, स्वास्थ्य, विद्युत, खाद्यान्न, संचार, परिवहन, उरेडा, पंचायत राज,
नगर निगम, तहसील प्रशासन, संयुक्त रोटेशन, सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारी मौजूद
रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विशेष कार्याधिकारी यात्रा प्रशासन संगठन एके श्रीवास्तव
ने बताया कि नगर आयुक्त ऋषिकेश को चारधाम यात्रा बैठक की तैयारियों के लिए
गढ़वाल आयुक्त ने निर्देश जारी किए गए हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट आठ,
गंगोत्री और यमुनोत्री के तीन मई को खुलेंगे।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope