पिथौरागढ़। एसडीआरएफ के जवानों ने फिर से देवदूत का फर्ज निभाया है। यह वाकया मुनस्यारी से लगभग 80-85 किमी आगे मिलम में देखने को मिला। जहां के एक बुजुर्ग को एसडीआरएफ के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसडीआरएफ के जवानों ने गंभीर रुप से बीमार बुजुर्ग को गांव से 12 किमी मुख्य सड़क तक पैदल स्ट्रैचर से पहुंचाया। वहां से एंबुलेंस से मुनस्यारी पहुंचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा को बुधवार को सूचना मिली कि मुनस्यारी से लगभग 80-85 किमी आगे ग्राम बोथी, पिथौरागढ़ में बुजुर्ग हयात सिंह (62) का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है।
बुजुर्ग का घर, सड़क मार्ग से लगभग 12 किमी पैदल दूरी पर है। इस क्षेत्र में संचार व्यवस्था भी नहीं है। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने तुरंत पिथौरागढ़ की अस्कोट पोस्ट के विशेषज्ञ जवानों की टीम गठित कर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
आदेश मिलते ही हेड कांस्टेबल नवीन कुंवर के नेतृत्व में एक टीम जरुरी उपकरणों और सैटेलाइट फोन के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार दिया और 12 किमी पैदल चलकर देर रात्रि स्ट्रेचर से बुजुर्ग को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां से बुजुर्ग को एम्बुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र मुनस्यारी पहुंचाकर उपचार के लिए भर्ती कराया।(आईएएनएस)
‘बच्चा किसी हार्ड ऑबजेक्ट से टकराया’, बोरवेल में गिरे आर्यन की मौत पर बोले सीएमओ दीपक शर्मा
सीपीआई डेटा से पहले भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
Daily Horoscope