• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केदारनाथ में दूसरा दिन, आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का दर्शन-पूजन किया

Congress leader Rahul Gandhis second day in Kedarnath, visited and worshiped the statue of Adi Shankaracharya - Joshimath News in Hindi

केदारनाथ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय केदारनाथ दौरे पर हैं। जहां उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। पहले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर मंदिर में लगी घंटी को बजाया। उसके बाद राहुल गांधी का तीर्थ पुरोहितों और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जोरदार स्वागत किया।
तीर्थ पुरोहितों ने सबसे पहले राहुल गांधी को टीका लगाया और फिर वो मंदिर में आगे बढ़े। इस दौरान लोगों ने राहुल गांधी को घेर लिया और राहुल गांधी ने सादगी के साथ लोगों से बात की। धाम में नंदी के सामने से बाबा केदार को नमन किया। इस दौरान उनके साथ मंदिर समिति के लोग भी साथ थे। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने चाय भी बनाई और केदारनाथ में आए श्रद्धालुओं को उन्होंने चाय भी पिलाई और उनसे बातचीत की।

राहुल गांधी केदारनाथ की संध्या आरती में भी शामिल हुए थे। अपने केदारनाथ दौरे के दूसरे दिन सोमवार को राहुल गांधी ने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए और पुजारी ने राहुल गांधी को वहां पूजा-अर्चना कराई।

केदारनाथ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया। केदारनाथ आए श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। राहुल गांधी ने खुद श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी केदारनाथ पहुंचे हैं। कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि यह राहुल गांधी का धार्मिक कार्यक्रम है।

आपको बता दें कि नवंबर 2021 में पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में आदि शंकाराचार्य की मूर्ति की स्थापना की थी। इस मूर्ति की ऊंचाई 13 फीट है। प्रतिमा का वजन 35 टन है। आदि शंकराचार्य की ये मूर्ति कर्नाटक से बनकर केदारनाथ धाम पहुंचाई गई। इस प्रतिमा के लिए 130 टन वजन की भारी भरकम शिला चुनी गई थी। फिर उस शिला को तराशकर 35 टन वजनी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनाई गई।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leader Rahul Gandhis second day in Kedarnath, visited and worshiped the statue of Adi Shankaracharya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kedarnath, congress leader, rahul gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, joshimath news, joshimath news in hindi, real time joshimath city news, real time news, joshimath news khas khabar, joshimath news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved