• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरिद्वार एल्मास बना यूपीएल 2025 का चैंपियन, रोमांचक फाइनल में नैनीताल टाइगर्स को हराया

Haridwar Elmas became the champions of UPL 2025, defeating Nainital Tigers in a thrilling final - Haridwar News in Hindi

देहरादून। हरिद्वार एल्मास ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 का खिताब एक नाटकीय और रोमांचक ग्रैंड फिनाले में अपने नाम कर लिया है। रविवार (5 अक्टूबर) को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरिद्वार एल्मास ने नैनीताल टाइगर्स को आखिरी ओवर में चार विकेट से हराया और 149 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक चेज किया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला हरिद्वार के लिए सही साबित हुआ। तेज गेंदबाज प्रशांत भाटी ने शानदार शुरुआत दी और 4 ओवर के अंदर ही दोनों ओपनर ध्रुव प्रताप सिंह (12) और आरव महाजन (2) को चलता किया, जिससे नैनीताल टाइगर्स को 148/6 पर सीमित कर दिया गया। नैनीताल की पारी को संभालने का काम राहुल राज नामला (29 रन) और कप्तान भूपेन लालवानी (35 रन) ने किया। हालांकि, टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण पारी शश्वत डंगवाल ने खेली, जो 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। हरिद्वार के लिए प्रशांत भाटी सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार एल्मास की शुरुआत खराब रही, जब अनमोल शाह ने पहली ही गेंद पर ओपनर हिमांशु सोनी को शून्य पर आउट कर दिया। लेकिन कप्तान कुणाल चंदेल ने 19 गेंदों में 33 रन बनाकर जवाबी हमला किया और टीम के लिए मंच तैयार किया। मध्यक्रम में कुछ लड़खड़ाहट देखने को मिली, लेकिन सौरव चौहान (25 रन) और विशाल डंगवाल (23 रन) ने पारी को संभाला।
मैच का रुख तब पलटा, जब लोअर-मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज उजैर मलिक ने सिर्फ 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। फिनिशिंग टच सिद्धार्थ गुप्ता ने दिया, जिन्होंने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर सिर्फ 5 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए और हरिद्वार एल्मास को चार विकेट से यादगार जीत दिलाकर पहली बार चैंपियन बनाया। नैनीताल के लिए विशाल कुमार सैनी ने 23 रन देकर दो विकेट लिए।
टूर्नामेंट पुरस्कार: इन खिलाड़ियों ने जीता खिताबः
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार हरिद्वार एल्मास के कप्तान कुणाल चंदेल ने जीता। उन्होंने 7 पारियों में 177.04 के स्ट्राइक रेट से सबसे अधिक 455 रन बनाए।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार ऋषिकेश फाल्कन्स के तेज गेंदबाज जगमोहन नागरकोटी को मिला, जिन्होंने 6 पारियों में 12 विकेट लिए और सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकीं।
इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार देहरादून वॉरियर्स के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज संस्कार रावत को दिया गया, जिन्होंने 7 पारियों में 59.40 की औसत और 180 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Haridwar Elmas became the champions of UPL 2025, defeating Nainital Tigers in a thrilling final
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haridwar elmas, nainital tigers, upl 2025 champion, kunal chandela, prashant bhati, cricket final, sanskar rawat, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved