हरिद्वार । 74वें गणतंत्र दिवस पूरे देश में उत्साह एवं उमंग से मनाया गया। देहरादून में गणतंत्र दिवस के समापन अवसर पर गणतंत्र नमन का आयोजन राज्यपाल गुरमीत सिंह (सेनि) की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शांतिकुंज जनपद के ३३ सदस्यीय स्काउट गाइड की प्रज्ञा बैण्ड टीम ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रज्ञा बैण्ड टीम ने राष्ट्र की आराधना करते हुए विभिन्न धुनें बजाईं। शांतिकुंज के प्रज्ञा बैण्ड को विशेष सराहना मिली। साथ ही राज्यपाल लेफ्टि. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शांतिकुंज बैण्ड प्रशिक्षक सोमेश्वर ताण्डी एवं बैण्ड लीडर अन्वित बल्कि को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने भारत स्काउट गाइड (गायत्री विद्यापीठ) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत बैण्ड प्रस्तुती की सराहना की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
देहरादून से लौटने के बाद बैण्ड टीम ने गायत्री विद्यापीठ की अभिभाविका श्रद्धेया शैलदीदी से मिलकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि इस वर्ष उत्तराखण्ड की झांकी मानसखण्ड को देश में प्रथम स्थान मिला। यह देवभूमि के विकास गाथा में एक महत्त्वपूर्ण अध्याय है। उन्होंने कहा कि गायत्री विद्यापीठ सदैव से अपने विद्यार्थियों के विकास के लिए कटिबद्ध है। आपके बैण्ड प्रस्तुती ने न केवल जनपद का नाम रोशन किया, वरन इसने सम्पूर्ण युवाओं के लिए भी प्रेरणा देने का काम किया है। इसी तरह आप सभी सफलता की नई ऊँचाइयों को छूते रहे।
गायत्री विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख शेफाली पण्ड्या, प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा आदि ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी।
मेरे काम का अहम हिस्सा है फिटनेस - ईशान खट्टर
फिर बॉक्स ऑफिस हिलाने को तैयार हैं राजकुमार राव, इस दिन आ रही है भूल चुक माफ
मैं योगी हूं और योगी ही रहूंगा... ‘अजेय : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ का टीजर आउट
Daily Horoscope