हरिद्वार। स्वदेशी उत्पादों में कई कंपनियों की नींद उडाने के बाद बाबा रामदेव ने अब प्राइवेट सिक्योरिटी के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है। बाबा रामदेव ने आज गुरुवार को हरिद्वार में अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी पराक्रम सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड का उदघाटन किया। इस प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के साथ ही बाबा रामदेव ने 40,000 करोड रुपये के प्राइवेट सिक्यॉरिटी मार्केट में भी ताल ठोक दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा रामदेव की इस प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी में आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड कर्मियों को बतौर प्रशिक्षक बहाल किया है। बाबा रामदेव की यह कंपनी विभिन्न संस्थानों और केंद्रों को सेवा मुहैया कराएगी। साथ ही कॉर्पोरेट ऑफिस, इंडिविजुअल और शॉपिंग मॉल भी इसकी सेवा ले सकेंगे। हरिद्वार के पतंजलि सेंटर में पिछले एक महीने से 100 लोगों का पहला बैच प्रशिक्षण पा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां हर माह 100 लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। वहीं बाबा रामदेव के बयान के अनुसार कंपनी का लक्ष्य युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करना और प्रशिक्षण पानेवालों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के अनुकूल माहौल तैयार करना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड को बाबा रामदेव ने पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा का नारा दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोगों में सुरक्षा की भावना भरना और देश की रक्षा के लिए काम करना है। साथ ही बाबा रामदेव ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक कंपनी की शाखाएं देशभर में होंगी। ज्ञातव्य है कि विगत कुछ वर्षों में प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस के व्यवसाय में काफी तेजी आई है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope