• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

युवा आइकॉन डॉ पण्ड्या ने अण्डमान निकोबार में मनुष्य जीवन के मूल्य पर दी प्रेरक सीख

Youth Icon Dr. Pandya Shares Inspiring Lessons on the Value of Human Life in Andaman and Nicobar - Haridwar News in Hindi

हरिद्वार। देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या अण्डमान निकोबार प्रवास के अंतर्गत यहाँ के दूसरे प्रमुख नगर दिगलीपुर पहुँचे। सुभाष ग्राम पंचायत हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में युवा आइकॉन डॉ. पंड्या ने प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी एवं भावनाशील परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह दुर्लभ मनुष्य जीवन हमें मिला है। जब मनुष्य इसके मूल्य को समझ लेता है, तब वह अपने ईश्वरप्रदत्त दायित्वों का सही निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने भीतर की संभावनाओं को जागृत कर, श्रेष्ठ नागरिक बनकर और पीडि़त मानवता की सेवा करके एक आदर्श समाज का निर्माण करना चाहिए। यह लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब लोग अपने कर्मों को उच्च उद्देश्यों से जोड़ेंगे और अपने कर्तव्य-निर्वाह के माध्यम से वसुधैव कुटुंबकम् (पूरी दुनिया एक परिवार है) की भावना को अपनाएंगे। उन्होंने युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा दिया गया सूत्र ‘मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण’ की जानकारी दी। इससे पूर्व उन्होंने दिगलीपुर के अनेक गणमान्य एवं विशिष्ट परिजनों से भेंट किया और जनवरी 26 में हरिद्वार में होने वाले जन्मशताब्दी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। साथ ही अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ चिन्मय पण्ड्या ने उन्हें साहित्य, शांतिकुंज का प्रतीक चिह्न आदि भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान दिगलीपुर ग्राम पंचायत के प्रमुख सिंघाराम तथा प्रसिद्ध व्यवसायी उत्तम साहा आदि की विशेष उपस्थिति रही। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, शिक्षाविद् एवं गायत्री परिवार के कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Youth Icon Dr. Pandya Shares Inspiring Lessons on the Value of Human Life in Andaman and Nicobar
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haridwar, dev sanskriti university, dr chinmay pandya, andaman - nicobar\r\n, news in hindi, latest news in hindi, news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved