• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शांतिकुंज परिवार ने निकाली तिरंगा रैली

Shantikunj family took out a tricolor rally on the eve of Independence Day - Haridwar News in Hindi

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली देवात्मा हिमालय परिसर से प्रारंभ होकर शांतिकुंज परिसर के विभिन्न भागों से होती हुई युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की पावन समाधि स्थल पर पहुँची। रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता, साधक एवं युवा प्रतिभागी शामिल हुए। रैली के दौरान सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा, वंदे मातरम् और भारत माता की जय जैसे जोशीले उद्घोषों से पूरा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि कभी सोने की चिडिय़ा कहे जाने वाले भारत को पुन: उसकी गौरवमयी आसंदी पर प्रतिष्ठित करना हम सभी का राष्ट्रीय और आध्यात्मिक कर्तव्य है। इसके लिए आत्मनिर्भरता, नैतिकता और राष्ट्रभक्ति के भाव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाना होगा।
कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि जी ने कहा कि यह रैली शांतिकुंज परिवार की ओर से राष्ट्र के प्रति समर्पण और युवा वर्ग में देशभक्ति के भाव जाग्रत करने का एक प्रयास है। हर वर्ष की तरह इस बार भी यह आयोजन अत्यंत उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ। तिरंगा रैली के समापन पर समाधि स्थल पर राष्ट्रगान गाया गया एवं भारत माता को नमन करते हुए एकता, अखंडता व सेवा भाव के संकल्प लिए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shantikunj family took out a tricolor rally on the eve of Independence Day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: स्वतंत्रता दिवस, 79वीं वर्षगांठ, तिरंगा रैली, गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार, देशभक्ति, श्रीराम शर्मा आचार्य, भारत माता की जय, news in hindi, latest news in hindi, news, haridwar news, haridwar news in hindi, real time haridwar city news, real time news, haridwar news khas khabar, haridwar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

गॉसिप्स

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved